Jadi Buti Ka Raja :- आजकल सभी बीमारियों को ठीक करने के लिए दवाइयों का उपयोग किया जाता है। परंतु पहले के समय में जड़ी बूटियों द्वारा ही सभी तरह की बीमारियों को ठीक किया जाता था।
पहले के समय में ऐसी कई सारी जड़ी बूटियां थी, जिनका इस्तेमाल करके लोगों का इलाज किया जाता था। लेकिन क्या आपको पता है, कि जड़ी बूटी का राजा भी होता है, जिसके इस्तेमाल से शरीर से संबंधित केवल एक ही नहीं बल्कि सभी बीमारियां ठीक की जा सकती है।
अगर आप नहीं जानते हैं, कि जड़ी बूटी का राजा कौन है ? तो आज का यह लेख पूरा जरूर पढ़े।
क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम एक विशेष जड़ी बूटी के बारे में जानेंगे और साथ ही उस के फायदों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
जड़ी बूटी का राजा कौन है ? – Jadi Buti Ka Raja
जड़ी बूटी का राजा भृंगराज को कहा जाता है। भृंगराज केवल एक जड़ी बूटी नहीं बल्कि आयुर्वेद का सीक्रेट भी है। भृंगराज एक ऐसी औषधि है जो केवल एक ही नहीं बल्कि बहुत सारी बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखता है।
भृंगराज जड़ी बूटी सभी जड़ी बूटियों में सबसे ज्यादा उपयोगी होता है जिसके कारण ही इसे जड़ी बूटी का राजा कहा जाता है। भृंगराज में कुछ एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी पाए जाते हैं, जो कि हमारे शरीर में हानि पहुंचाने वाले तत्वों से लड़ता है और सुरक्षा करता है।
भृंगराज जड़ी–बूटी क्या है ?
भृंगराज जड़ी बूटी का वैज्ञानिक नाम एक्लिप्टा अल्बा है। भृंगराज को इंग्लिश में फाल्स डेजी (False Daisy) कहा जाता है। इसका उत्पादन सबसे ज्यादा नाम स्थानों पर होता है। ऐसे तो यह लगभग पूरी दुनिया में पाया जाता है परंतु इसका उत्पादन सबसे ज्यादा भारत, चीन, थाईलैंड और ब्राजील में होता है।
भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन होने के कारण इसे भारतीय जड़ी बूटियों का राजा कहा जाता है और आयुर्वेद में भी इसका काफी महत्व है।
भृंगराज जड़ी बूटी का जड़, तना, पत्ती, फूल सभी चीजें जड़ी-बूटी के रूप में इस्तेमाल की जाती है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व के अलावा कुछ अन्य औषधीय गुण जैसे- एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीहिस्टामिनिक, हेपेटोप्रोटेक्टिव, एक्सपेक्ट्रेंट भी पाए जाते हैं।
भृंगराज का उपयोग बीमारियों को ठीक करने के लिए तो किया ही जाता है लेकिन कई जगहों पर सर्प दंश को ठीक करने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं।
भृंगराज के फायदे क्या है ?
भृंगराज के कई सारे फायदे हैं। चलिए इनके कुछ फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं।
- भृंगराज सबसे ज्यादा बालों के लिए फायदेमंद होता है। कुछ आयुर्वेदिक विशेषज्ञों का कहना है कि भृंगराज बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी लाभदायक है क्योंकि इसमें कैश गुण होता है।
- बालों के अलावा भृंगराज इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। यह जड़ी बूटी हमारे शरीर में उपस्थित White blood cells को बढ़ाने का कार्य करती है क्योंकि यह सेल्स हमारे शरीर को संक्रमण से बचाता है।
- अगर किसी को कब से संबंधित समस्या है तो भृंगराज उसे भी ठीक कर देता है क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि खांसी से संबंधित कीटाणुओं को खत्म करते हैं।
- लीवर की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी भृंगराज काफी ज्यादा लाभदायक है। क्योंकि इसमें हैपेटॉप्रोटेक्टिव औषधीय तत्व होता है जो कि लीवर से संबंधित समस्याओं को दूर करता है।
- अगर आपको त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप भृंगराज जड़ी बूटी का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इसमें anti-inflammatory तत्व होता है जोकि त्वचा के विकारों को खत्म करता है।
- पेट संबंधित सभी परेशानियों को भृंगराज खत्म कर देता है। क्योंकि इसके अंदर anti-inflammatory तत्व होता है जो कि लीवर को स्वस्थ रखता है और अगर आपका लीवर स्वस्थ है तो पेट भी स्वस्थ होगा।
भृंगराज जड़ी बूटी का उपयोग
चलिए अब यह भी जान लेते हैं, कि इस जड़ी बूटियों का उपयोग आप किस किस प्रकार से कर सकते हैं।
अगर आपको बालों से जुड़ी समस्या है तो आप भृंगराज के तेल या पाउडर या पेस्ट को अपने बालों में लगा सकते हैं। जिससे कि आपके बाल जल्दी नहीं सकेंगे। और इसके साथ आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा।
अगर आप लीवर से संबंधित या पेट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं तो आप भृंगराज जूस या पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक से दो चम्मच भृंगराज का ताजा जूस बना सकते हैं और उसे पी सकते हैं। या फिर आप आधा से एक चम्मच भृंगराज का पाउडर शहद में मिलाकर खा सकते हैं।
भृंगराज जड़ी–बूटी के नुकसान
ध्यान रखें कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है। तो इसलिए भृंगराज जड़ी-बूटी के भी कुछ नुकसान हैं जो कि इस प्रकार हैं –
- अगर आप अधिक मात्रा में ब्रिंग राज्य जड़ी-बूटी का सेवन करते हैं तो आपको पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
- ज्यादा मात्रा में भृंगराज जड़ी-बूटी का सेवन करने से महिलाओं को गर्भावस्था या स्तनपान के समय भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
- अगर आपको डायबिटीज है तो आपको इस जड़ी बूटी का सेवन नहीं करना चाहिए।
- भृंगराज का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर ले।
- अगर आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है तो डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही आप उतनी ही मात्रा में रिंग राज्य का सेवन करें या फिर इसे अपने बालों पर लगाएं।
भृंगराज जड़ी–बूटी के अन्य नाम
भृंगराज को आयुर्वेद में कई अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है, जैसे :-
- भांगड़ा
- थिसल्स
- माका फॉल्स डेज़ी
- मार्कव
- अंगारक
- बंगरा
- केसुति
- बाबरी
- अजागारा
- बलारी
- मॉकहैंड
- ट्रेलिंग एक्लीप्टा
- एक्लीप्टा
- प्रोस्ट्रेटा
FAQ’S :-
प्रश्न 1 – जड़ी बूटी का राजा कौन सा है ?
उत्तर - भृंगराज को जड़ी बूटी का राजा माना जाता है।
प्रश्न 2 – जड़ी बूटियों की रानी कौन सी है ?
उत्तर- जड़ी बूटियों की रानी तुलसी को माना जाता है।
प्रश्न 3 – सबसे पावरफुल जड़ी बूटी कौन सी है ?
उत्तर - ऐसी कोई जड़ी बूटियां है, जो सबसे पावरफुल है। जैसे- भृंगराज, अश्वगंधा, सतावर, सफेद, मूसली, शिलाजीत, विदारीकंद, सालम मिश्री, इत्यादि।
प्रश्न 4 – मर्दाना ताकत के लिए कौन सी जड़ी बूटी ?
उत्तर - कुछ आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा मर्दाना ताकत के लिए अश्वगंधा जड़ी बूटी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
प्रश्न 5 – दुनिया की सबसे महंगी जड़ी बूटी कौन सी है ?
उत्तर - दुनिया की सबसे महंगी जड़ी बूटी जिंसेंग है। इसका केवल एक छोटा सा हिस्सा ही $17000 का होता है।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने जाना, कि Jadi Buti Ka Raja कौन है ? उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको भृंगराज जड़ी बूटी के बारे में पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस जड़ी बूटी से संबंधित कोई आने जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Read Also :-
- TI Full Form In Hindi – TI का पूरा नाम क्या है ?
- विद्यापति किस काल के कवि थे ? – Vidyapati Kis Kaal Ke Kavi The
- झारखंड की चौहद्दी क्या है ? | Jharkhand Ki Chauhaddi Kya Hai
- Double Meaning Paheliyan In Hindi
- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ? – Mahatma Gandhi ka janm kab hua tha
- Ketki Ka Phool Kaisa Hota Hai | केतकी का फूल कैसा होता है ?
- पागल दिवस कब मनाया जाता है ? – Pagal Divas Kab Manaya Jata Hai
- गुजराती भाषा की लिपि क्या है ? – Gujarati Bhasha Ki Lipi Kya Hai
- तमिल भाषा की लिपि क्या है ? – Tamil Bhasha Ki Lipi Kya Hai
- Blueberry Ko Hindi Me Kya Kehte Hain – ब्लूबेरी को हिंदी में क्या कहते है ?
- दिल्ली कितने किलोमीटर है ? | Delhi Kitne Kilometer Hai
- डू यू लव मी का मतलब क्या होता है ? | Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga