What’s Going On Meaning In Hindi

What’s Going On Meaning In Hindi – What’s Going On का मतलब क्या होता है ?

What’s Going On Meaning In Hindi :- What’s going on अंग्रेजी की दुनिया का एक एसा शब्द है, जो हमे अपने करीबी दोस्तों से या फिर अपने जान पहचान वाले लोगो से सुनने को मिलते है, ऐसे में हमे उसका English में क्या reply देना चाहिए ? ये जानना जरूरी है, क्योकि इससे सामने वाले का उपर एक बेहतर प्रभाव पड़ता है, साथ ही आपके अन्दर क्या चल रहा इसका पता भी चलता है |

तो दोस्तों अगर आप भी what’s going on ka reply English में जानना चाहते है, साथ ही what’s going on इन hindi मालूम करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योकि इससे आपकी अंग्रेजी ग्रामर मजबूत होगी, और English बोलने में मदद भी करेगी, तो चलिए शुरू करते है |

What’s going on का हिंदी अर्थ, “क्या चल रहा है” यह एक ऐसा सेंटेंस है जिसका इस्तेमाल हम किसी से मिलने पर उसका हाल चाल पूछते हुए करते है। इस प्रश्न के पूछने का तीन प्रकार से मतलब निकलते है।

  • क्या चल रहा है
  • क्या हो रहा है
  • क्या क्या हो रहा है

What’s Going on का हिंदी मे अर्थ क्या हैं ? – What’s Going On Meaning In Hindi

वैसे तो  यह एक अंग्रेजी वाक्य है जिसका हिंदी मे है “क्या चल रहा है?” या “आपकी ज़िन्दगी केसी चल रही है?” या फिर “इन दिनों आप किस प्रकार कि गतिविधिया कर रहे हैं?” अगर यह प्रश्न आपसे कोई चैटिंग के दौरान पूछे तो इसका सीधा सा मतलब है कि अभी फिलहाल आप क्या कर रहे हैं जिसे सामने वाला जानने के ईच्छूक है।


What’s Going on का इस्तेमाल 3 स्थिति में किया जाता है।

  1. हम जब अपने स्कूल या कॉलेज फ्रेंड से मिलते है तो पूछते है क्या चल रहा है लाइफ मे क्या चल रहा हैं और कैरियर में क्या चल रहा हैं।
  2. व्हाट्स गोइंग ऑन का इस्तेमाल हम किसी दुर्घटना की स्थिति में भी करते है जब अचानक रोड पर कोई हादसा या दुर्घटना घटती है तो उस स्थान पर भी क्या हो रहा है What’s Going on का प्रयोग किया जाता हैं।
  3. what’s going on का इस्तमाल phone पर बात करते समय और WhatsApp, Facebook, messenger आदि social media में चेट करते वक्त भी what’s going on यानी क्या चल रहा है, क्या हो रहा है हालचाल जानने के लिए पूछ लिया जाता हैं।

यह प्रश्न दो प्रकार से पूछे जाते हैं :-

1.फॉरमल

2.इनफॉरमल

  • Formally पूछा गया यह प्रश्न सिर्फ दो स्थानों पर पूछा जाता हैं इंटरव्यू के दौरान या किसी भी मीटिंग के आरंभ मे।
  • Informally यह प्रश्न अधिकतर तब प्रयोग किया जाता है जब दो दोस्त आपस मे मिलतें हैं या किसी दो व्यक्तियों की बात आपस में शुरू हो रहीं हो।

What’s Going on का Reply कैसे दे ?

वैसे तो आप इसके प्रश्न के रिप्लाई में आप जो भी कार्य कर रहे हैं, वह कह सकते हैं। या फिर आप के ज़िंदगी में जो चल रहा है वह आप बता सकते हैं।

यदि फिर भी दिमाग में कुछ खास नहीं आ रहा तो सबसे बहतर रिपलाई मे आप कह सकते है, Nothing much जो कि  “ किसी भी सवाल का एक अच्छा सा जवाब होता है, जो आपस में चल रही बातो का महत्व दो-गुनाह कर देता है ” जैसे की अगर किसी ने आप से कहा की What’s Going On तो आप उसे रिप्लाई में जवाब दे सकते है की “ Nothing much ” इसका अर्थ होता है, की “ कुछ ख़ास नहीं ” और इसके बाद आप भी उन्हें पूछ सकते है, कि आप अपने बारे में बताइये इससे दो व्यक्तियो के बीच सम्बन्ध भी अच्छे हो जाते हैं और आपस में बात करने से कभी कतराएंगे भी नहीं।


निष्कर्ष :- 

हमने इस लेख के माध्यम से आपको What’s Going On Meaning In Hindi और रिप्लाये देने के तरीके को बताया हैं, जिसे अब आप बहतर तरिके से समझ चुके हैं।

आम तौर पर इस सवाल के रिप्लाये को भी बताया गया है। जिससे अब आप किसी को भी इस प्रकार के प्रश्नो का उत्तर देने में बिलकुल भी नहीं कतराएंगे।


FAQ’S :-

Q1. What’s Going On का Reply क्या होता है ?

उत्तर: What's Going On का Reply Nothing Much होता है।

Q2. What’s Going on का मतलब क्या होता है ?

उत्तर: What's Going on का Reply " क्या चल रहा है " होता है।

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *