Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga

डू यू लव मी का मतलब क्या होता है ? | Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga

Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga :- आजकल अक्सर युवक और युवती आपस में I Love you बोलकर प्यार का इजहार करते हैं।

साथ ही सामने वाले व्यक्ति से प्रश्न भी पूछते हैं, कि do you love me ? पर अक्सर कई युवक और युवती इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाते हैं। क्योंकि वह कंफ्यूज हो जाते हैं, कि do you love me ka reply kya hoga ?

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि do you love me ka reply kya hoga ?


Do you love me का मतलब क्या होता है ? OR Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga

Do you love me का Reply जानने से पहले हम इसका हिंदी मतलब समझ लेते हैं। Do you love me का हिंदी मतलब “क्या आप मुझसे प्रेम करते हैं” होता है। या फिर इसे हिंदी में “क्या तुम भी मुझसे प्यार करते हो” कह सकते हैं।

चलिए इसके अर्थ को तोड़कर समझते हैं

Do का अर्थ – करना होता है।

You का अर्थ – तुम या आप होता है।

Love का हिंदी अर्थ – प्यार या प्रेम होता है।

Me का हिंदी अर्थ – मुझे या मुझसे होता है।

अगर हम इन सभी अर्थों को एक साथ मिला दे, तो इसका मतलब निकलेगा की क्या आप मुझसे प्रेम करते हैं ? अब आप यह सोच रहे होंगे, कि इसमें क्या शब्द नहीं आया है। तो हम आपको बता दें, कि Do you love me Present tense का Interrogative Tense है।

इसके साथ ही इस वाक्य में Do एक Helping verb है। और Interrogative Tense में Helping verb शुरुआत में तभी लगता है, जब वाक्य में सबसे पहले “क्या” आया हो। तो इसलिए Do you love me का हिंदी मतलब क्या तुम मुझसे प्यार करते हो निकलेगा।


Do you love me कब कहा जाता है ?

Do you love me अक्सर दो कपल एक दूसरे से कह सकते हैं। जब किसी एक युवक के मन में किसी दूसरे युवती के लिए प्रेम उत्पन्न होता है तो वह उस युवती को I Love You बोलता है। और इसके साथ वह यह प्रश्न भी करता है कि Do you love me यानी क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो?

तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति भी आपसे प्यार करता है या नहीं तो आप इंग्लिश में इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं और उससे पूछ सकते हैं कि क्या तुम मुझसे प्रेम करते हो या नहीं।


Do you love me का रिप्लाई क्या होगा ? – Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga

Do you love me केकई रिप्लाई हो सकते हैं। अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि आप किसी व्यक्ति को इस सवाल का क्या जवाब दें तो आप नीचे दिए गए कुछ उदाहरण देख सकते हैं। और उनमें से अपना जवाब चुन सकते हैं।

No, I don’t

अगर आप सामने वाले व्यक्ति से प्यार नहीं करते हैं तो आप No I Don’t  कह सकते हैं। इसका हिंदी मतलब होता है कि “मैं नहीं करता या करती”।

तो अगर आपको कोई व्यक्ति I Love You कहता है और पूछता है Do you love me तो आप NO I don’t कह सकते हैं, जिससे कि उसे यह पता चल जाएगा कि आप उससे प्यार नहीं करते।

I Don’t the feel same for you

आई डोंट फील द सेम फॉर यू का मतलब है कि मैं भी तुम्हारे लिए ऐसा महसूस नहीं करता हूं या करती हूं। इस जवाब को आप ऐसे व्यक्ति को दे सकते हैं जो आपके बहुत करीबी हो या आपका कोई मित्र हो।

I Also love you

I Also Love you का मतलब मैं भी तुमसे प्यार करता हूं या करती हूं होता है। अगर आप सामने वाले व्यक्ति से भी प्यार करते हैं तो आप उसे I Also Love you या I Love you too भी कह सकते हैं।

I Don’t Love You but I Like You

I Don’t Love You but I Like You का हिंदी मतलब है कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता लेकिन तुम्हें पसंद करता हूं। इसका मतलब यह है कि सामने वाले व्यक्ति के लिए आपके मन में दोस्ती वाला प्यार है। क्योंकि आप उसे केवल पसंद करते हैं।

I Don’t Have Such Feelings Now, But Maybe in Future ?

इसका मतलब है कि मैं अभी तो तुम्हारे लिए ऐसा अनुभव नहीं करता हूं लेकिन ऐसा भविष्य में हो सकता है। यह रिप्लाइ आप तब कर सकते हैं कि जब आप खुद Sure ना हो कि आप सामने वाले व्यक्ति से प्यार करते हैं या नहीं।

I Need some Time to Think about it

इसका हिंदी मतलब है कि मुझे इस बारे में सोचने के लिए थोड़ा समय चाहिए। यह रिप्लाई आप तब कर सकते हैं जब आप भी सामने वाले व्यक्ति से प्यार करते हैं परंतु आप घबराए हुए हो।


FAQ’S :

प्रश्न 1डू यू लव मी का जवाब क्या दें ?

उत्तर - इस लेख में हमने कई अलग-अलग डू यू लव मी के रिप्लाई के बारे में जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा पढ़े।

प्रश्न 2डू यू लव मी का अर्थ क्या होगा ?

उत्तर - डू यू लव मी का अर्थ होता है, कि क्या आप मुझसे प्यार करते हैं।

प्रश्न 3ट्रू लव यू का मतलब क्या होता है ?

उत्तर- ट्रू लव यू का मतलब तुमसे सच्चा प्यार करना होता है।

प्रश्न 4आई लव यू का उत्तर क्या होना चाहिए ?

उत्तर- जो उत्तर Do you love me का होगा वही उत्तर आई लव यू का भी होगा। आई लव यू का रिप्लाई जानने 
के लिए आप लेख में दिए गए रिप्लाई को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने जाना, कि Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga ?

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको अलग-अलग जवाबों के बारे में जानकारी मिल पाई होगी। अगर आप Do you love me से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके बताएं।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *