सपने में सांप देखना sapne me saap dekhna- इस दुनिया में हर एक चीज का मतलब है । कई लोग सपनों को ये कहकर नकार देते है की सपना कुछ नहीं होता है ये तो बस सोई हुई आँख का पानी है । अगर दोस्तो ऐसा होता तो सपने क्यो आते । या फिर ये सपने एक बीमारी होती तो डॉक्टर अभी तक इसका इलाज ढूँढने में असमर्थ क्यों है । हमरे जीवन में तीन शक्तियाँ काम करती है यांत्रिक शक्तियाँ, तांत्रिक शक्तियाँ, और मांत्रिक शक्तियाँ ।
दोस्तों यांत्रिक शक्ति के श्रोत्र दिखाई देते है जबकि तांत्रिक और मांत्रिक शक्ति के स्रोत दिखाई नहीं देते है। तो इसका मतलब ये नहीं होता की ये शक्तियाँ नहीं होती है । सपनो का हिन्दू धर्म के ग्रन्थों और कहानियों में जिक्र क्या जा चुका है और वो सपने पूरे भी हुए है , बोध धर्म में बहुत सी ऐसी जातक कथाये सुनने को मिलती है । जिसमे भगवान बुध के जन्म से पहले ही बुध की माँ को चमत्कारी पुत्र प्रापती के संकेत मिल चुके थे, अब्राहम लिंकन को भी अपनी मौत से पहले मौत के संकेत मिल चुके थे । स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का अर्थ होता है और वो अर्थ और वो सीधा न होकर प्रतिकात्मक होता है ।
हर सपने के साथ अच्छी या बुरी भविष्यवाणी जुड़ी होती है । हिन्दू धर्म के वेद -पुराणों के अनुसार साँप को बुरी शक्तियों के रूप में माना गया है । सपने में आपको साँप दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत बड़ी मुसीबत में फँसने वाले है । इसके अलावा सपने में साँप देखने के कई अर्थ होते है । ये अर्थ सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की सपने में आपने क्या देखा , सपने में कैसा साँप था , साँप क्या कर रहा था , या साँप के साथ आप क्या कर रहे थे आदि । तो दोस्तो चलिये सपने में सांप देखना कैसा होता है हर सपने को विस्तार से जानते है –
सपने में सांप का काटना
सांप एक जहरीला जीव है। और सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है । है इसलिए हम सांप से कम, मौत से ज्यादा डरते है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में किसी सांप का काटना अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में आप देखते है की एक बड़ा सा सांप आपकी पैर या हाथ की अंगुली को काट लेता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है। इसके अलावा अगर सपने में कोई सांप आपके सर को काट लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप किसी जहरीली बीमारी से ग्रस्त होने वाले है ।
समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर आपको पूनम की रात को सांप दिखाई देता है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है । अगर आप कारोबारी है तो आने वाले समय में आपके कारोबार में चार गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है , अगर यही सपना किसी ग्रहणी को आता है तो इसका मतलब है की आने व्ले समय में उसके बिगड़े हुए काम बन जाएगे, और उसकी जो भी मनोकामना अधूरी रह गई थी वो पूरी हो जाएगी ।
सपना देखने वाला अगर एक विधार्थी है तो उसके लिए ये सपना इच्छादायक फल प्रापती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपनी इच्छा और काबिलियत के अनुसार नोकरी मिलने वाली है । अरु साथ में आपको जीवन में आगे बढ्ने के बहुत सारे अवसर एक साथ मिलने वाले है । आपको बस सतर्क रहने की जरूयत है नहीं अवसर हाथ से निकाल जाएगा । यही सपना किसी निर्धन इंसान को आता है तो इसका मतलब है की जल्द ही उसकी किस्मत बदलने वाली है, जिसके तहत उसको गड़ा हुआ खजाना मिल सकता है ।
सपने में सांप के बच्चे देखना
दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी “ सांप के बच्चे का क्या छोटा-बड़ा ” कहने का मतलब है की , दुश्मन तो दुश्मन होता है क्या छोटा क्या बड़ा । क्योकि दोनों ही खतरनाक होते है । जिस प्रकार सपने में सांप देखना अशुभ संकेत होता है , उसी प्रकार सपने में सांप के बच्चे को देखना अशुभ घटना घटित होने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर शरीरीक संकट आने वाले है जिसके तहत आप्त आपको बुखार ,जुखाम,छोटी चोट लगना,या समान्य फ्लू हो सकता है ।
सपने में सांप के बच्चे का काटना sapne mein sanp ke bachche ka katna
अगर आपको सपन में कोई छोटा सांप का बच्चा काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको अपने दोस्तों और परिवर्जन से सावधान रहने की चेतावनी देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आप जिन दोस्तों या जिन परिवर्जन पर सबसे ज्यादा विस्वास करते हो वो आने वाले समय में आपको धोका देने वाले है ।
इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने दोस्तों और लालची परिजनों से सावधान रहे। उनको अपने राज की कोई भी बात ना बताएं । हम ये नहीं करते है की आप अपने दोस्तों और परिवारजनों से दूर हो जाओ, हम कहते है की बस आप हर समय सतर्क रहें ।
सपने में सांप का रास्ता काटना sapne mein sanp ka rasta katna
अगर आपकी लंबे समय से किसी दुश्मन से दुश्मनी चल रही होती है । और आपका दुशमन आपसे कई गुना ताकतवर होता है उस दौरान आप सपने में देखते है आप किसी यात्रा पर जा रहे है । और अचानक एक सांप आपके आगे से निकाल जाता है ,यानि सांप आपका रास्ता काटे देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। और आपके दुश्मन के लिए ये सपना अशुभ संकेत देता है ।
Read More…