Raabta Meaning in Hindi

राब्‍ता का मतलब क्या होता है ? | Raabta Meaning in Hindi

Raabta Meaning in Hindi :- कई बार आपको फिल्मी गानों में “ राब्ता ” शब्द सुनाई देता होगा और उसके बाद आपके मन में इस शब्द के अर्थ को जानने की इच्छा जाहिर होती होगी और आपकी इसी उत्सुकता का जवाब हमारे इस आर्टिकल में बताया जायेगा।

जहाँ आपको Raabta meaning in hindi में जानकारी उपलब्ध होगी और इसे पढ़ने के बाद आप इस शब्द के सही अर्थ, महत्व और इसके प्रयोग से सम्बंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे।


राब्‍ता का मतलब क्या होता है ? – Raabta Meaning in Hindi

राब्ता एक उर्दू भाषा का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है खास रिश्ता, सम्बन्ध, सम्पर्क इत्यादि। जी, हाँ जब आप किसी व्यक्ति से बातचीत करने के लिए संपर्क बनाते है उसे उर्दू में राब्ता करना कहा जायेगा। इस शब्द को और भी अन्य नामों से जाना जाता है जैसे

  • रिश्ते की शुरुआत करना
  • संपर्क साधना
  • नाता बनाना
  • बातचीत करना
  • लगाव बढ़ाना

Raabta शब्द कहाँ देखने को मिलता है ?

आपने इस शब्द का फ़िल्मी गीतों में तो सुना ही होगा इसके अलावा आपको यह शब्द मुशायरा समारोह, गजलों, उर्दू कविताओं, टीवी नाटकों आदि जगहों पर प्रयोग होता देखा होगा।

इतना ही नहीं आपने इस शब्द का इस्तेमाल अपने मुस्लिम दोस्तों के मुँह से भी सुना होगा वैसे अब आपको इस शब्द का अर्थ पता ही चल गया है तो आप भी इस शब्द का इस्तेमाल उचित स्थानों पर कर सकते है आइये समझते है कि इस शब्द का प्रयोग कहाँ किया जाता है।


इस शब्द का प्रयोग

जैसा कि आपको बताया गया कि Raabta शब्द का अर्थ किसी से संपर्क साधना होता है, तो आइये एक उदाहरण के द्वारा इस शब्द के प्रयोग को समझने की कोशिश करते है।

उदाहरण :-

एक लड़का अपने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को बहुत पसंद करता था। लेकिन उसको समझ नहीं आ रहा था कि वह उस लड़की को अपने दिल की बात कैसे बताये।

एक दिन उनसे बहुत हिम्मत करके उस लड़की को रोका और कहा , ” सुनो मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। “ लड़की ने पूछा क्या बात करनी है आपको।  फिर लड़के ने जवाब दिया कि “ कुछ तो है, तुमसे मेरा Raabta।

“ लकड़ी ने कहा मै समझी नहीं। लड़के ने कहा मै आपसे दोस्ती करना चाहता हूँ, क्या आप भी मुसझे दोस्ती करना चाहोगी। यह बात सुनकर लड़की ने हाँ कह दिया और दोनों के बीच में दोस्ती होगी।


अन्य जगहों पर इस शब्द का प्रयोग

यह शब्द आपको कई बार सोशल साइटों के पोस्टों और कमेंटों में देखने को भी मिलता है, जी हाँ आपने कई बार इस शब्द को सोशल मिडिया की शायरियों में देखा ही होगा जहाँ इसके प्रयोग द्वारा शायरियों को काफी सुंदरता के साथ दर्शको के सामने पेश किया जाता है।


Raabta शब्द का महत्व

जैसा कि हमे बताया गया कि इस शब्द का अर्थ किसी से संपर्क बनाने के लिये या बातचीत प्रारम्भ करने के लिए किया जाता है, इसलिए इस उर्दू शब्द का प्रयोग आप किसी से अपनी भावनाएं साझा करने के लिए भी कर सकते है।

इससे आप काफी सलरता के साथ अपनी बात बता पाने में सरलता महसूस करेंगे और सामने वाला भी आपकी बातों को बड़ी आसानी से समझने की कोशिश करेगा।

इस शब्द के प्रयोग से उसे समझ आ जायेगा, कि आपके दिल में उस व्यकित के लिए क्या भवनाएं है।  तो दोस्तों मेरी राय है, कि अगर आप किसी से अपने दोस्ती की शुरुआत करने की सोच रहे है तो इन शायरियों द्वारा Raabta शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने दिल की बात रख सकते है।


Raabta शब्द से जुडीं शायरियां

यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आये है, जिसमें राब्ता शब्द का इस्तेमाल किया गया है, आप इन शायरियों को बोलकर भी अपनी दिल की भावनाओं को सामने वाले इंसान को समझा सकते है तो ये शायरियां कुछ इस प्रकार है।

1 – वो रिश्ता दिलो का, वो राब्ता और अहमियत , सब आ गए है अक्ल के दायरे में।

2 – जहाँ से तेरे मेरा राब्ता छूट जाता है समझ लेना तू कही और है और मैं कही और हूँ।

3 – आज से हम बदल लेंगे अपने रास्ते क्योंकि अब तेरा और मेरा Raabta नहीं रहा।

4 – नजर से जब नजर मिली तो दिल की बात समझ आ गयी,  राब्ता इस कदर था कि अब तक तेरी याद न गयी।


Raabta शब्द के रिप्लाई में क्या बोले

अगर आपके सामने कोई राब्ता शब्द का इस्तेमाल कर रहा तो समझ जाइये उसके दिल में आपके लिए बहुत इज्जत और प्यार है, ऐसे में आपको सामने वाली की भवनाओं को समझना चाहिए और इसे या तो धन्यवांद बोल कर उस व्यक्ति की भावनाओं को इजजत देना चाहिए।


FAQ’S :

प्रश्न 1 – Raabta meaning in hindi में बताये ?

उत्तर - इस शब्द का अर्थ " किसी से बातचीत या सम्पर्क साधना " होता है।

प्रश्न 2इस शब्द का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है ?

उत्तर - राब्ता शब्द का प्रयोग लोग किसी से संपर्क करते समय प्रयोग करते है और इस शब्द को फ़िल्मी 
गीतों, शायरियों और उर्दू कविताओं में प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 3राब्ता शब्द को अन्य किन किन नामो से जाना जाता है ?

उत्तर - राब्ता को बातचीत करना, संपर्क साधना, लगाव बढ़ाना आदि के रूप में भी जाना जा सकता है।

प्रश्न 4 – Raabta शब्द का क्या महत्व है ?

उत्तर - जैसा कि आपको पता ही होगा उर्दू भाषा के हर अल्फाज बहुत खास होते है, इसलिए आप ऐसे 
शब्दों का प्रयोग करके अपनी बात को लोगों के सामने रख सकते है।

प्रश्न 5राब्ता शब्द का प्रयोग करते हुए एक शायरी लिखे ?

उत्तर - नजर से नजर मिले और दिल से बात हुई दिल की, राब्ता हुआ इस कदर कि मुझे तू मिल गयी।

निष्कर्ष :- 

इस आर्टिकल में आपने Raabta Meaning In Hindi की सटीक जानकरी प्राप्त की जिसके बाद आपको इस शब्द के सही अर्थ को समझने में बहुत मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में यह भी बताया गया कि राब्ता शब्द का प्रयोग हमें किसी से संपर्क साधते समय करना चाहिए।

उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए अत्यन्त उपयोगी साबित हुई होगी और ऐसी जानकारी पढ़ने के लिए आप आगे भी हमारे साथ इसी प्रकार बने रहियेगा, हम बहुत जल्द आप सभी के बीच एक नई जानकारी के साथ प्रस्तुत होंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *