Jazakallah Khair Meaning In Hindi :- कभी – कभी हम अपने मुस्लिम मित्रों के मुँह से “ जज़कल्लाह खैर ” शब्द को सुनते है, इसका मतलब न पता होने के कारण हम इस शब्द के अर्थ को जानने के लिए उत्सुक हो जाते है, और आपकी इसी उत्सुकता का जवाब लेकर आज हम Jazakallah Khair Meaning In Hindi की ऐसी जानकारी आपको देंगे।
जिसके बाद आप इस शब्द का सही मतलब समझ पाएंगे और इतना ही नहीं यहां आपको इस बात की भी जानकारी बतायी जाएगी, कि अगर आपके सामने कोई इस शब्द का इस्तेमाल करे, तो इसके रिप्लाई में आपको क्या जवाब देना चाहिए, तो आइये इस आर्टिकल को शुरू से पढ़ते है।
Jazakallah Khair Meaning In Hindi – जजाकल्लाह खैर का मतलब क्या होता है ?
जज़कल्लाह खैर एक अरबी शब्द है, जिसे दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है जज़ाक और अल्लाह। अगर हम पहले शब्द का अर्थ समझे, तो इसका मतलब होता है “ किसी का भला करना या कल्याण करना “ और दूसरे शब्द का अर्थ तो आपको पता ही होगा, कि “ अल्लाह “ को “ खुदा “ कहा जाता है जबकि जज़कल्लाह के बाद प्रयुक्त खैर शब्द का मतलब है “ परवाह करना |
इसलिए जज़कल्लाह खैर का हिंदी अर्थ “अल्लाह तुम्हारा भला करे “ या अल्लाह तुम्हरी खैर करे “ होता है।
Jazakallah Khair बोलना क्यों जरुरी है ?
दोस्तों, अगर कोई शख्स आपके बुरे वक्त में मदद करता है, तो ऐसे में आप उसे दिल से दुआ देते है और दुआओं मे आप हमेशा “ भगवान तुम्हारा भला करे “ , “ खुदा आपको खुश रखे ”, “ अल्लाह तुम्हारी खैर करे “, ईश्वर आपको तरक्की दे ” आदि शब्दों का प्रयोग करते है।
आपने शायद ध्यान दिया हो, कि ऊपर दिए गए वाक्यों में भगवान, ईश्वर , खुदा शब्द का प्रयोग किया गया है, अर्थात हम जब भी किसी के लिए दुआ या प्रार्थना करते है, तो उस प्रार्थना में अपने आराध्य का आशीष जरुर मांगते है, क्योकि कहा जाता है, कि जहां भगवान का आशीष हो वह सभी दुआएं पूरी हो जाती है।
Jazakallah Khair शब्द कहाँ देखने को मिलता है ?
यह शब्द आपको ऐसे स्थानों पर देखने को मिलता है जहां कोई व्यक्ति किसी की मदद कर रहा हो और बदले में दूसरा व्यक्ति उसे दुआएं दे रहा हो और ऐसा अक्सर धार्मिक स्थानों, उर्दू अखबारों, सोशल साइटों , पोस्टो और कमेंटों में ही देखने को मिलता है।
इस शब्द का प्रयोग
अगर आपने कभी अपने मुस्लिम दोस्त की मदद की हो तो बदले में उनके मुँह से Jazakallah Khair शब्द को जरूर सुना होगा, आइये एक उदाहरण के द्वारा इस शब्द को और अधिक विस्तार से समझने का प्रयास करते है ।
उदाहरण – सद्दाम एक नेक दिल इंसान है वह हमेशा अपने आस पास लोगों की मदद किया करता था, एक बार उसके घर के पास आग लग गयी, सद्दाम को जैसे ही पता चला उसने तुरंत फायर स्टेशन में फोन किया और दौड़ कर आग बुझाने लगा।
जैसे तैसे उसने पानी का इंतजाम किया, सद्दाम के इस प्रयास से आग पर काबू कर लिया गया और जब यह बात उसके अब्बू को पता चली तो उन्होंने कहा, “ सद्दाम बेटा हमे तुम पर फक्र है आज जो काम तुमने किया है, वो वाकई कबीले तारीफ है, Jazakallah Khair करे तुम हमेशा ऐसे ही सबकी मदद करते रहो। सद्दाम ने कहा – अब्बू ये सब अल्लाह की मेहरबानी है।
इस शब्द का अन्य जगहों पर प्रयोग
अगर आप किसी मजार या मुस्लिम धार्मिक जगह पर जाते है, तो आपको रास्ते मे कई फ़कीर जमीन में बैठे दिखते होंगे। आप जैसे ही इनकी मदद के लिए आगे बढ़ते है, ये आपको ढेर सारी दुआएँ देते है, जिसमें आपने इनके मुँह से Jazakallah Khair आप खूब पैसे कमाएं, खूब तरक्की पाये इस प्रकार की दुआएं दी जाती है। ये दुआएं आपके जीवन की कठनाईयों को कम करने में बहुत ही मददगार साबित होती है।
Jazakallah Khair शब्द का महत्व
यह शब्द सुनने में ही आपको काफी प्रभावशाली लगता होगा, क्योंकि इसमें अल्लाह किसी की भलाई के लिए प्रार्थना की गयी होती है और जब कोई व्यक्ति हमारे लिए दुआएं करता है, तो कही न कही यह दुआएं हमे जरूर लगती है।
यह हमारी मन को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, जिसके बाद हम अपने जीवन में और भी ज्यादा नेक काम करने के लिए अग्रसर होते हैं।
इस शब्द का रिप्लाई क्या दे ?
अगर कोई आपको Jazakallah Khair शब्द बोलकर आपके लिए दुआएं करे तो आपका भी फर्ज बनता है, कि उसकी भलाई आप कुछ बोले ऐसे में आप चाहे तो उसे व अन्तुम फा जज़ाकुम अल्लाहु खैरन बोलकर उसको भी दुआएं दे सकते है, इस वाक्य का अर्थ है – अल्लाह आपको भी अच्छा सिला अता फरमा अर्थात, खुदा आपका भी ध्यान रखे।
FAQ’S :
प्रश्न 1 – Jazakallah Khair meaning in hindi में बताइयें ?
उत्तर - जज़कल्लाह खैर का हिंदी अर्थ होता है - " खुदा की खैर या अल्लाह आपकी खैर रखे " ।
प्रश्न 2 – जज़कल्लाह खैर किस भाषा का शब्द है ?
उत्तर - यह अभी भाषा का शब्द है, जिसे अरबी के दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है, पहला जज़ाक और दूसरा अल्लाह।
प्रश्न 3 – इस शब्द का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ किया जाता है ?
उत्तर - जज़कल्लाह खैर का शब्द का इस्तेमाल दूसरों को दुआओं देते समय किया जाता है, इस शब्द को आप धार्मिक स्थानों, उर्दू अखबारों, सोशल साइटों , पोस्टो और कमेंटों में जरूर देखते होंगे।
प्रश्न 4 – जज़कल्लाह खैर का प्रयोग कब किया जाता है ?
उत्तर - जब आपके बुरे वक्त में कोई मदद करता है, तो उस इंसान को आप दिल से दुआएं देते हो, इन दुआओ में आप जज़कल्लाह खैर शब्द का इस्तेमाल होता देखते है।
प्रश्न 5 – इस शब्द के रिप्लाई में क्या बोलना चाहिए ?
उत्तर - जज़कल्लाह खैर शब्द के उत्तर में आपको “ व अन्तुम फा जज़ाकुम अल्लाहु खैरन " शब्द का प्रयोग करना चाहिए जिसका अर्थ होता है, अल्लाह आपको भी अच्छा सिला अता फरमाए।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल के द्वारा आपने Jazakallah Khair meaning in hindi की जानकारी प्राप्त की और उम्मीद करते है, कि यह जानकारी पढ़ने के बाद अब आप इस शब्द का सही अर्थ समझ गए होंगे साथ ही साथ अब आप इस शब्द का इस्तेमाल और इसके बदले में बोले जाने वाले शब्द के बारे में भी जान गए होंगे और अगर ऐसी ही खास जानकारियों से आप भविष्य में रूबरू होना चाहते है तो आप हमारे साथ आगे भी इसी प्रकार बने रह सकते है।
Read Also :-
- TI Full Form In Hindi – TI का पूरा नाम क्या है ?
- विद्यापति किस काल के कवि थे ? – Vidyapati Kis Kaal Ke Kavi The
- झारखंड की चौहद्दी क्या है ? | Jharkhand Ki Chauhaddi Kya Hai
- Double Meaning Paheliyan In Hindi
- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ? – Mahatma Gandhi ka janm kab hua tha
- Ketki Ka Phool Kaisa Hota Hai | केतकी का फूल कैसा होता है ?
- पागल दिवस कब मनाया जाता है ? – Pagal Divas Kab Manaya Jata Hai
- गुजराती भाषा की लिपि क्या है ? – Gujarati Bhasha Ki Lipi Kya Hai
- तमिल भाषा की लिपि क्या है ? – Tamil Bhasha Ki Lipi Kya Hai
- Blueberry Ko Hindi Me Kya Kehte Hain – ब्लूबेरी को हिंदी में क्या कहते है ?
- दिल्ली कितने किलोमीटर है ? | Delhi Kitne Kilometer Hai
- डू यू लव मी का मतलब क्या होता है ? | Do You Love Me Ka Reply Kya Hoga
- जड़ी बूटी का राजा कौन है ? – Jadi Buti Ka Raja
- What’s Going On Meaning In Hindi – What’s Going On का मतलब क्या होता है ?
- ‘ दामिन-ए-कोह ‘ क्या था ? | Damin E Koh Kya Tha