Ascending order meaning in Hindi

Ascending order क्या है ? – Ascending order meaning in Hindi

Ascending order meaning in Hindi :- आपने कभी ना कभी ascending order या फिर descending order का नाम अवश्य सुना होगा, अक्सर यह गणित के विषय में देखने को मिलता है।

लगभग बचपन में यह सभी को पढ़ाया जाता है, मगर क्या आपको मालूम है, कि Ascending order का मतलब क्या होता है ? अगर आप का जवाब ना है, और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि Ascending order क्या है और Ascending order गणित में क्या महत्व रखता है, तो चलिए शुरू करते है इस लेख को।


Ascending order क्या है ?

गणित में ascending order बढ़ते हुए क्रम को कहा जाता है। एसेंडिंग ऑर्डर को आरोही क्रम और increasing ऑर्डर के नाम से भी जाना जाता है। जब संख्याओं के क्रम को बढ़ते हुए क्रम में लिखा जाता है, तो वह ascending order में आती है।

Ascending order मे संख्याओं को ऐसे क्रम है, जिसमें की सबसे छोटी संख्या को सबसे पहले और सबसे बड़ी संख्या को सबसे आखिर में लिखा जाता है।


Ascending order को हिंदी में क्या कहते हैं ? ( Ascending order meaning in hindi )

Ascending order को हिंदी मे बढ़ता क्रम कहते हैं। शुद्ध हिंदी में इसे आरोही क्रम के नाम से जाना जाता है। Ascending order को increasing ऑर्डर भी कहते हैं और increasing का हिंदी अर्थ बढ़ना होता है, तो इस तरह से ascending order वह ऑर्डर है, जिसमें संख्याओं को बढ़ते हुए क्रम में लिखा जाता है यानी कि सबसे छोटी संख्या को सबसे पहले और सबसे बड़ी संख्या को सबसे आखिर मे लिखा जाता है।


आरोही क्रम का चिन्ह

गणित में अधिकतर संख्याओं के लिए किसी ना किसी symbol का प्रयोग किया जाता है, जैसे जमा के लिए + घटाने के लिए – गुना के लिए × भाग के लिए ÷ घटते क्रम के लिए > का प्रयोग किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से बढ़ते क्रम के लिए यानी ascending  ऑर्डर के लिए < चिन्ह का यूज किया जाता है। यह चिन्ह तीर के निशान की तरह दिखाई देता है। इस चिह्न में  तीर का मुंह दाहिनी तरफ के लिए खुला होता है और तीर वाला सिरा बाएं तरफ होता है।

इसके अनुसार जिस तरफ तीर का मुंह खुला होता है उस तरफ संख्या बड़ी होती है, जैसे 4 < 5 < 6 इनमें तीर का सिरा चार की तरफ है जो कि सबसे छोटी संख्या है और तीर में खुले हुए सिरे की तरफ 6 है जो कि इस बढ़ते हुए क्रम में सबसे बड़ी संख्या है।


आरोही क्रम में कैसे लिखा जाता है ?

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में जाना कि आरोही क्रम का मतलब होता है बढ़ता हुआ क्रम अर्थात जब भी दिए हुए digits को बढ़ते हुए क्रम में लिखते हैं, तो वह आरोही क्रम होता है। जब digits को सबसे छोटी संख्या से सबसे बड़ी संख्या मैं place किया जाता है तो digits का group आरोही क्रम कहलाता है।


आरोही क्रम में सबसे पहले क्या आता है ?

आरोही क्रम में सबसे पहले सबसे छोटी संख्या अर्थात सबसे छोटा भिन्न आता है और फिर सबसे बड़ा भिन्न अर्थात सबसे बड़ी संख्या को सबसे अंत में लिखा जाता है। आरोही क्रम को अंग्रेजी में एसेंडिंग ऑर्डर कहते हैं। एसेंडिंग ऑर्डर में सबसे बड़ी संख्या 101 है और सबसे छोटी संख्या 10 है।


आरोही क्रम को कैसे व्यवस्थित किया जाता है ?

जब हम किसी भी दिए गए प्रश्न को चाहे वह संख्या में हो या किसी और रूप में हो, परंतु उस प्रश्न में सबसे छोटा और सबसे बड़ा मौजूद हो, तब  उसमें हम सबसे छोटे को सबसे पहले और सबसे बड़े को सबसे आखिर में व्यवस्थित करते हैं और इसी व्यवस्थित क्रम को आरोही क्रम कहा जाता है।

अब जैसे 5 < 6 < 7 < 8 < 9 यह एक व्यवस्थित क्रम है जिसमें 5 सबसे छोटी संख्या है और इसे सबसे पहले लिखा गया है और 9 सबसे बड़ी संख्या है इसे सबसे अंत में लिखा गया है।


Ascending order के कुछ examples

हम ascending order को कुछ उदाहरणों की मदद से समझने की कोशिश करते हैं। यहां पर हम कुछ उदाहरण देने वाले हैं जिनमें संख्याओं को आरोही क्रम या बढ़ते क्रम में लगाया गया है या रखा गया है।

  1. 1 से 25 तक की संख्या को ascending order में लिखिए।

1 < 2 < 3< 4 < 5 < 6 < 7 < 8 < 9 < 10 < 11 < 12 < 13 < 14 < 15 < 16 < 17 < 18 < 19 <20 < 21< 22 < 23 < 24 < 25

  1. निचे दिए गए अंकों को बढ़ते क्रम (Ascending Order) में लगाए।

Example – 7 ,8 , 6, 5 , 2 , 4 , 3 , 1 , 9

उतर – 1 , 2, 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9

  1. निचे दिए गए digits को आरोही क्रम (Ascending Order) में add सबसे बड़ी संख्या बनाये

Example- 8 5 9 6 4 7 2

उतर – 2456789

  1. नीचे दी गयी संख्या को ascending order मे लगाए

Example- 60 , 50 , 80, 70  , 60 , 20 , 30 , 1 5, 90

उतर – 15<20<30<50<60<70<80<90

  1. इसमे से कौन से नंबर descending order में हैं।

A – 47, 49, 73, 84

B – 49, 84, 47, 73

C – 47, 73, 49, 84

D – 47, 73, 84, 49

Ans: A) 47, 49, 73, 84

  1. नीचे दिए गए सवाल मे ascending order लगाए

Example- बेटा , दादा जी , पिताजी, परपोता

Ans-  परपोता , बेटा , पिताजी , दादा जी


FAQ,S :

Q1. Ascending order meaning in English

Ans. Ascending order एक अंग्रेजी वर्ड है " वैसे हम आपके जानकारी के लिये बात दे, कि Ascending order 
का meaning  English में " Arranging numbers from smallest 
value to largest value "

Q2. Ascending order example For class 1

Ans. Ascending order का example class 1 के स्टूडेंट के लिये कुछ इस प्रकार से 
होगा " 1 < 2 < 3< 4 < 5 < 6 < 7 < 8 < 9 < 10 "।

Q3. Aarohi Kram Meaning in Hindi

Ans. Aarohi Kram का Meaning Hindi में बढ़ते कर्म होता है।

Q4. Ascending order meaning in Tamil

Ans. Ascending order का meaning Tamil में " ஏறுவரிசை " होता है।

Q5. Ascending order meaning in Marathi

Ans. Ascending order का meaning Marathi में " चढत्या क्रमाने " होता है।

Q6. Ascending order meaning in Urdu

Ans. Ascending order का meaning Urdu में " صعودی ترتیب " होता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको यह लेख Ascending order meaning in Hindi बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे, कि Ascending order का meaning क्या होता है और इसका उपयोग math में कैसे किया जाता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *